देश की खबरें | अब जमकर करिए कसरत : दिल्ली में खुल गये हैं जिम-योग केंद्र
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय राजधानी में तीन महीने के अंतराल के बाद जिम और योग केंद्रों के खुलने के उपरांत यहां जाने के लिए उत्सुक लोगों की प्रतीक्षा अब समाप्त हो गयी है।
नयी दिल्ली, 28 जून राष्ट्रीय राजधानी में तीन महीने के अंतराल के बाद जिम और योग केंद्रों के खुलने के उपरांत यहां जाने के लिए उत्सुक लोगों की प्रतीक्षा अब समाप्त हो गयी है।
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए ये केंद्र बंद कर दिये गये थे। दिल्ली सरकार ने शनिवार को उन्हें 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलने की अनुमति दी।
जिम-मालिकों एवं प्रशिक्षकों ने कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए समय समय पर इन प्रतिष्ठानों को संक्रमण मुक्त करने और इनकी स्थापित क्षमता से बस 50 प्रतिशत लोग ही इसमें आ पाये, इसके लिए समुचित कार्यक्रम तैयार किया है।
दिल्ली सरकार ने बैंक्वेट हॉल, विवाह घरों और होटलों में 50 लोगों की उपस्थिति के साथ शादी आयोजन की भी अनुमति दी है । शहर में कोविड-19 की स्थिति में सुधार आने के बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया शुरू की गयी थी।
दिल्ली जिम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चिराग सेठी ने कहा कि इस फिटनेस उद्योग ने दिशानिर्देशों के अनुपालन के साथ खुलने का अवसर दिये जाने का स्वागत किया है।
मालवीय नगर में एनीटाइम फिटनेस के मालिक सेठी ने कहा कि वह जिम के सदस्यों को सुबह छह से लेकर रात नौ बजे तक 16 पारियों में कभी भी 50-60 लोगों की संख्या में आने की अनुमति दे रहे हैं।
सेठी ने पीटीआई- से कहा, ‘‘ लोग (जिम में) वापस आने को लेकर रोमांचित हैं क्योंकि उन्होंने महसूस किया है कि कोविड-19 से लड़ने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है। ’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)