अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी के लिए और क्या सबूत चाहिए: कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्‍लू
कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्‍लू (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ, 4 जनवरी : लखीमपुर खीरी में पिछले वर्ष तीन अक्टूबर को किसान आंदोलन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत के मामले में सोमवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा अदालत में आरोपपत्र दाखिल करने के बाद से उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल उठाया कि अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने के लिए और कितने सबूतों की आवश्यकता है.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कहा कि आज भाजपा का हर समर्थक-कार्यकर्ता शर्मिंदा है और सामाजिक बहिष्कार के डर से डरा है यह भी पढ़ें : भाजपा दिल्ली की सड़कों पर गुंडागर्दी कर रही है: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

लल्लू ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में एसआईटी के आरोपपत्र का हवाला देकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र 'टेनी' को बर्खास्त करने की मांग की.