पुडुचेरी, 23 अप्रैल संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले दस दिन में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा सचिव प्रशांत कुमार पांडा ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि पुडुचेरी में महामारी या संक्रमण सामुदायिक स्तर पर नहीं फैला है।
उन्होंने कहा कि लोगों ने अनुशासित होकर सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर प्रशासन के कामकाज में सहयोग दिया जिसके कारण संक्रमण सामुदायिक स्तर पर नहीं फैला।
यहां स्थित इंदिरा गांधी सरकारी चिकित्सा कालेज एवं अस्पताल में कोविड-19 के केवल तीन मरीज थे।
इससे पहले चार मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए थे जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
पांडा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर निगरानी कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)