विदेश की खबरें | उत्तर कोरियाई नेता ने वैज्ञानिकों से किया टोही क्षमताएं विकसित करने का आग्रह
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. किम ने इस परियोजना को अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सैन्य गतिविधियों का मुकाबला करने में बेहद महत्वपूर्ण करार दिया।
किम ने इस परियोजना को अमेरिका और दक्षिण कोरियाई सैन्य गतिविधियों का मुकाबला करने में बेहद महत्वपूर्ण करार दिया।
उत्तर कोरिया का उपग्रह प्रक्षेपण मिशन सोमवार को असफल हो गया था, इससे ठीक कुछ घंटों पहले दक्षिण कोरिया ने अंतर-कोरियाई सीमा के निकट 20 लड़ाकू विमानों के साथ अभ्यास किया था।
किम ने मंगलवार को एक भाषण में दक्षिण कोरिया के इस कदम के खिलाफ 'कड़ी' कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी 'कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी' की खबर के मुताबिक किम ने दक्षिण कोरिया के इस अभ्यास को 'उन्मादी पागलपन' और 'नजरअंदाज नहीं करने योग्य खतरनाक उकसावे' वाला कदम करार दिया था।
उत्तर कोरिया के दूसरे सैन्य टोही उपग्रह ले जाने वाले रॉकेट में प्रक्षेपण के तुरंत बाद विस्फोट हो गया था, जिसके बाद किम ने देश के रक्षा विज्ञान अकादमी का दौरा किया।
उत्तर कोरिया के एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी प्रशासन के मुताबिक विस्फोट संभवतः नये विकसित किये गये रॉकेट इंजन के कारण हुआ। इस रॉकेट में तरल ऑक्सीजन और पेट्रोलियम ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किया गया था।
इस प्रक्षेपण के असफल रहने से इस वर्ष तीन और सैन्य जासूसी उपग्रहों को प्रक्षेपित करने की किम की योजना को तगड़ा झटका लगा है। उत्तर कोरिया ने पहला सैन्य जासूसी उपग्रह पिछले वर्ष नवंबर में कक्षा में स्थापित किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)