देश की खबरें | नोएडा: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद शुक्रवार रात को चार बदमाशों को गिरफ्तार किया । पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नोएडा, 23 अगस्त उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद शुक्रवार रात को चार बदमाशों को गिरफ्तार किया । पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश जख्मी हो गए।
अपर पुलिस उपायुक्त ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सेक्टर 142 की टीम शुक्रवार रात को वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक कार आती हुई दिखाई दी तो उसे रूकने का इशारा किया गया।
उन्होंने बताया कि कार सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस दल पर कथित रूप से गोलीबारी कर दी और भागने की कोशिश की।
कठेरिया के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो दो बदमाशों दीपक कुमार तथा कनोज उर्फ शाका के पैरों में लगी और इनके तीन साथी मौके से भाग गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके सचिन तथा अजीत को गिरफ्तार कर लिया। इनका एक साथी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि 11 अगस्त को इन्होंने ग्राम मोहियापुर में रहने वाले एक किसान के घर पर धावा बोलकर वहां से लाखों रुपये की लूटपाट की थी।
उन्होंने बताया कि इनके पास से लूटी गई रकम में से एक लाख 12 हजार रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त एक पिस्तौल, तीन तमंचे और कारतूस आदि बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदात अंजाम देने का आरोप स्वीकार किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)