देश की खबरें | एमवीए सरकार में कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं: केंद्रीय मंत्री दानवे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और प्रदेश में सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में कोई ''जिम्मेदार व्यक्ति'' नहीं है।
जालना (महाराष्ट्र), 27 फरवरी केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने रविवार को कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली राज्य सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है और प्रदेश में सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी (एमवीए) में कोई ''जिम्मेदार व्यक्ति'' नहीं है।
दानवे ने यहां पत्रकारों के साथ बातचीत में इस आरोप का भी खंडन किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एमवीए में शामिल दलों-शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।
जालना से भाजपा के लोकसभा सदस्य ने दानवे ने दावा किया, ''ठाकरे पिछले छह महीने से अपने घर से बाहर नहीं निकले। वह किसी से नहीं मिले। एमवीए सरकार में कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं है।''
मुख्यमंत्री ठाकरे की पिछले साल नवंबर में सर्वाइकल स्पाइन की सर्जरी हुई थी।
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों की हालिया हड़ताल के बारे में पूछे जाने पर दानवे ने कहा कि जब ठाकरे ने मुख्यमंत्री का पद संभाला था तो उन्होंने कहा था कि राज्य में कोई आंदोलन नहीं होगा, लेकिन एमवीए सरकार एमएसआरटीसी के आंदोलनकारी कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने के बजाय, ''उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही है।''
उन्होंने दावा किया कि कर्मचारियों को निलंबित या सेवा से हटाया जा रहा है और परिणामस्वरूप उनमें से कुछ ने आत्महत्या कर ली।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)