जयपुर, तीन नवंबर कांग्रेस की राजस्थान प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कितना भी जोर लगा लें लेकिन राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बरकरार रहेगी।
डोटासरा ने लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सीकर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मोदी और उनकी सरकार, आरएसएस, भाजपा कितना भी जोर लगा लें राजस्थान में (विधानसभा चुनाव के बाद) कांग्रेस की सरकार बरकरार रहेगी।’’
डोटासरा ने अपने परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे और अपने बेटों को समन की ओर परोक्ष तौर पर इशारा करते हुए कहा कि वे (भाजपा) सब कुछ करेंगे क्योंकि वे चुनाव नहीं जीत रहे हैं और लोगों का दिल नहीं जीत पा रहे हैं।
डोटासरा के अलावा बीकानेर (पूर्व) से भाजपा की सिद्धि कुमारी, डीग से कांग्रेस के विश्वेंद्र सिंह, करौली के सपोटरा से कांग्रेस के रमेश मीणा, राजसमंद से भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी, नाथद्वारा से भाजपा के कुंवर विश्वराज सिंह ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। शुक्रवार को 166 सीटों के लिए 294 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 नवंबर है।
ईडी की कार्रवाई को लेकर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सब कुछ करेगी, क्योंकि वह जीत नहीं रही है। जनता का दिल इन लोगों ने नहीं जीता है। मैं तो अध्यापक का बेटा हूं, मैने मेरे जीवन में कोई गलत काम नहीं किया। जब मैं भाजपा और आरएसएस के लिए बोलता हूं तब ईडी आती है।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा असली मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बजाय जांच एजेंसियों को अपने हथियार के तौर पर इस्तेमाल करती है। डोटासरा ने कहा कि वह ‘‘भगवान से प्रार्थना करेंगे कि वह भाजपा नेताओं को सद्बुद्धि दें ताकि वे मुद्दों पर चुनाव लड़ें।’’ उन्होंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ में 1800 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक विकास कार्य हुए, लेकिन भाजपा नेता अपने भाषणों में दावा करते हैं कि इससे शहर का नाम खराब हुआ।
उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा के 10 साल के शासन के बाद भी सरकार द्वारा किये गये वादे अभी तक पूरे नहीं किये गये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस से 70 साल का हिसाब मांगने वाले अपने 9 साल का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं।''
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भाजपा गुटों में बंटी हुई है और जो लोग सांसद के तौर पर असफल रहे उन्हें विधानसभा चुनाव में खड़ा किया जा रहा है।
कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)