देश की खबरें | केरल में बिजली का कोई बड़ा संकट नहीं : बिजली मंत्री कृष्णनकुट्टी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के बिजली मंत्री के. कृष्णनकुट्टी ने शुक्रवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि राज्य गंभीर बिजली संकट का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली की उपलब्धता में कुछ कमी है जिसका समाधान जल्द कर लिया जाएगा।

तिरुवनंतपुरम, 29 अप्रैल केरल के बिजली मंत्री के. कृष्णनकुट्टी ने शुक्रवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि राज्य गंभीर बिजली संकट का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली की उपलब्धता में कुछ कमी है जिसका समाधान जल्द कर लिया जाएगा।

केरल राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड (केएसईबीएल) द्वारा केंद्रीय पूल से बिजली की उपलब्धता में कमी की वजह से राज्य में 15 मिनट की बिजली कटौती लागू करने के एक दिन बाद कृष्णनकुट्टी की यह प्रतिक्रिया आई है।

उन्होंने कहा कि कोयले की राष्ट्रव्यापी कमी मौजूदा संकट की वजह है।

मंत्री ने कहा, ‘‘ राज्य में बड़ा बिजली संकट नहीं है। कुछ छोटे मुद्दे हैं जिनका समाधान करने की कोशिश की जा रही है।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या केएसईबीएल की योजना राज्य से बाहर की किसी कंपनी से बिजली खरीदने की है तो कृष्णनकुट्टी ने कहा कि पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश की कंपनी से बात हो रही है और संगठन जल्द समझौते पर हस्ताक्षर कर सकता हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि केवल दो दिन और बिजली कटौती की जरूरत पड़ेगी और इस मुद्दे का समयबद्ध तरीके से समाधान कर लिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मंत्री के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को बयान जारी कर राज्य के लोगों से अपील की थी कि बिजली की उपलब्धता में कमी के मद्देनजर वे अगले दो दिनों तक शाम छह बजकर 30 मिनट से रात 11 बजकर 30 मिनट के बीच बिजली का कम उपभोग करें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\