देश की खबरें | मुंबई में एचएमपीवी का कोई मामला नहीं, नगर निगम ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने सोमवार को कहा कि मुंबई में ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस’ (एचएमपीवी) का कोई मामला नहीं पाया गया है।
मुंबई, छह जनवरी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने सोमवार को कहा कि मुंबई में ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस’ (एचएमपीवी) का कोई मामला नहीं पाया गया है।
बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि केंद्र और महाराष्ट्र सरकारों ने आश्वासन दिया है कि एचएमपीवी किसी बड़ी चिंता का विषय नहीं है और इसे फैलने से रोकने के लिए आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं। हाल में चीन में इस वायरस से संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
इसमें कहा गया है, ‘‘आमजन को आश्वस्त किया गया है कि अनावश्यक रूप से घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। मुंबई में एचएमपीवी संक्रमण का एक भी मामला नहीं पाया गया है। पुणे के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने चीन में एचएमपीवी के प्रकोप की खबरें मीडिया में आने के बाद निवारक उपायों की रूपरेखा तैयार करते हुए तीन जनवरी को दिशानिर्देश जारी किए थे।’’
विज्ञप्ति में कहा गया है कि जन स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के श्वसन संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण किया है, जो 2023 की तुलना में दिसंबर 2024 में मामलों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं दर्शाता।
इसमें कहा गया है, ‘‘हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से श्वसन संक्रमण से खुद को बचाने के लिए दिशानिर्देशों का एहतियातन पालन करने का आग्रह किया है। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या ‘टिशू पेपर’ से ढंकें, अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइजर का उपयोग करें। अगर उन्हें बुखार, खांसी या छींक जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचना चाहिए।’’
विज्ञप्ति में कहा गया है कि नागरिकों को संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी क्षेत्रों को हवादार सुनिश्चित करना चाहिए, पर्याप्त पानी पीना चाहिए, पौष्टिक भोजन करना चाहिए। उनसे हाथ मिलाने से बचने का आग्रह किया जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)