देश की खबरें | नीतीश प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त, लेकिन दावेदार नहीं: जदयू अध्यक्ष

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सोमवार को कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं पर उनमें इसके लिए जरूरी, सभी गुण मौजूद हैं।

पटना, 22 अगस्त जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सोमवार को कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं पर उनमें इसके लिए जरूरी, सभी गुण मौजूद हैं।

ललन ने कहा कि कुमार विपक्षी एकता बनाने की दिशा में काम करेंगे और अगर 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा हार जाती है तो जिसको भी मौका मिलेगा, वह प्रधानमंत्री बन जाएगा।

सिंह ने कहा कि वे वही दोहरा हैं जो नीतीश कुमार ने खुद कई बार कहा है कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार (उम्मीदवार) नहीं हैं, यह अलग बात है कि उनमें वे सभी गुण हैं जो इस शीर्ष पद के लिए जरूरी हैं।

राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के उस बयान जिसमें उन्होंने सबसे लंबे कार्यकाल तक मुख्यमंत्री रहे नीतीश को ‘‘पीएम मटेरियल’’ बताया था, के बारे में पूछे जाने पर ललन ने कहा,‘‘ हम भी यही कह रहे हैं कि उनमें इसके लिए आवश्यक सभी गुण मौजूद हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह इस पद के दावेदार हैं ।’’

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एक साथ लाने की दिशा में काम करेंगे। अगर 2024 में भाजपा हार जाती है तो सभी पार्टियां तय कर सकती हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा।

भाजपा के विश्वासघात के आरोप को खारिज करते हुए जदयू अध्यक्ष ने कहा कि कुमार ने राजग के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया और प्रयाप्त संख्या बल होने पर एक नई सरकार का गठन किया, महाराष्ट्र की तरह नहीं ।

इस बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह जो नीतीश कुमार के घोर आलोचक माने जाते हैं, ने ‘‘पीएम मटेरियल’’ की बात पर उपहास करते हुए कटाक्ष किया कि जदयू नेता अपने दम पर मुख्यमंत्री बनने में सक्षम नहीं हैं।

बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज ने गोपालगंज में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जिन्होंने आठ बार शपथ ली है लेकिन कभी भी अपनी पार्टी के संख्या बल पर नहीं । उन्हें हमेशा सहयोगियों की जरूरत होती है जिनका वह बैसाखी की तरह इस्तेमाल करते हैं।’’

अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\