ईटानगर, पांच जनवरी अरूणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के नौ नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,741 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि ताजा मामलों में ईस्ट सियांग जिले में चार, कैपिटल कांप्लेक्स क्षेत्र में तीन जबकि तवांग एवं लेपा राडा में एक एक मामला सामने आया है।
प्रदेश निगरानी अधिकारी डा लोबसांग जाम्पा ने बताया कि तीन को छोड़कर बाकी सभी संक्रमितों में कोई लक्षण नहीं है ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 अन्य संक्रमित संक्रमण मुक्त हुये हैं, जिसके बाद राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढकर 16,598 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों के ठीक होने की दर वर्तमान में 99.14 प्रतिशत है ।
अधिकारी ने बताया कि अरूणाचल प्रदेश में अभी 87 मरीज उपचाराधीन हैं जबिक 56 मरीजों की संक्रमण के कारण अब तक मौत हो चुकी है।
कैपिटल कांप्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक 31 मरीज उपचाराधीन हैं । इस क्षेत्र में ईटानगर, नहरलैगून, निरजुली एवं बंदरदेवा का क्षेत्र आता है । इसके बाद तवांग 22, ईस्ट सियांग 12, और वेस्ट कामेंग में नौ मरीज उपचाराधीन मामले हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)