एनआईए ने तस्करी के मामले में तहरीक उल मुजाहिदीन के दो आतंकवदियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हथियार, गोला बारूद और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामले में तहरीक उल मुजाहिदीन (टीयूएम) के दो आतंकवादियों के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में सोमवार को एक पूरक आरोप पत्र दाखिल किया.

NIA (Photo: Wikimeia Commons)

जम्मू, 5 अक्टूबर : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने हथियार, गोला बारूद और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मामले में तहरीक उल मुजाहिदीन (टीयूएम) के दो आतंकवादियों के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत में सोमवार को एक पूरक आरोप पत्र दाखिल किया. एनआईए प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि इन दो आतंकवादियों में पाकिस्तान में मौजूद टीयूएम का सरगना जफर इकबाल उर्फ शमशीर और उसका सहयोगी शाजिद नवीद शामिल हैं. यह भी पढ़ें : बड़े ग्लोबल आउटेज के कारण Facebook, WhatsApp और Instagram डाउन, वॉट्सऐप ने कहा- जल्द ही सेवाएं होगी शुरू

प्रवक्ता ने बताया कि वे दोनों पुंछ जिले के निवासी हैं. आरोपपत्र भारतीय दंड संहिता और गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दाखिल किया गया है.

Share Now

\