देश की खबरें | हथियारों की तस्करी के मामले में एनआईए ने कई राज्यों में छापेमारी की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हथियारों की तस्करी के अंतरराज्यीय मामले में देश के चार प्रदेशों में कई स्थानों पर बुधवार को छापेमारी की । एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने हथियारों की तस्करी के अंतरराज्यीय मामले में देश के चार प्रदेशों में कई स्थानों पर बुधवार को छापेमारी की । एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गयी है।

बयान में कहा गया है कि चार राज्यों के 15 आरोपियों और संदिग्धों के 17 स्थानों पर छापेमारी की गयी है। इनमें बिहार के 12 स्थान, नगालैंड के तीन स्थान तथा हरियाणा एवं जम्मू-कश्मीर का एक एक स्थान शामिल है ।

इसमें कहा गया है कि जिन 11 संदिग्धों के परिसरों में छापेमारी की गई, वे उन चार लोगों से जुड़े थे, जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था और एनआईए ने एक मामले में उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘आज की गयी छापेमारी में .315 बोर की राइफल, 11 कारतूस, तीन खोखे, मोबाइल फोन, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव आदि समेत डिजिटल उपकरण के साथ-साथ आग्नेयास्त्रों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल एवं अन्य उपकरण/औजार बरामद हुए हैं।’’

इसमें कहा गया है कि एक कार और 13,94,840 रुपये की नकदी के अलावा अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। यह मामला एके-47 राइफल और अन्य प्रतिबंधित हथियारों की बरामदगी से संबंधित है, जिन्हें नगालैंड एवं अन्य पूर्वोत्तर राज्यों से तस्करी करके लाया जा रहा था।

जांच एजेंसी ने कहा कि बिहार तस्करी के लाए जा रहे प्रतिबंधित हथियारों का गंतव्य स्थान था और इसे पारगमन मार्ग के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता था।

इसमें कहा गया है कि अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी पिछले कई सालों से हथियारों की तस्करी की गतिविधियों में लिप्त थे।

रंजन रंजन नोमान

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\