NZ vs PAK 5th ODI 2023: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप करने से रोका, पांचवें वनडे दर्ज की बड़ी जीत

पाकिस्तान को इस हार से दोहरा नुकसान हुआ है और वह विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गया है.

NZ vs Pak 3rd T20 (Photo Credit: Blackcaps)

पाकिस्तान को इस हार से दोहरा नुकसान हुआ है और वह विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गया है. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 299 रन पर आउट हो गई. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 46.1 ओवर में 252 रन पर सिमट गई जो उसका श्रृंखला में न्यूनतम स्कोर है. कप्तान बाबर आजम अपने 100वें वनडे मैच में केवल एक रन बना पाए. यह भी पढ़ें: KKR vs PBKS IPL 2023 Preview: कोलकाता नाईट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आज खेला जाएगा मुकाबला, मैच से पहले जानें स्ट्रीमिंग, मिनी बैटल, हेड टू हेड रिकॉर्ड समेट सभी डिटेल्स

पाकिस्तान शुक्रवार को चौथा मैच जीतकर वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा था लेकिन उसे अपनी नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखने के लिए श्रृंखला में 5-0 से जीत दर्ज करने की जरूरत है. विल यंग (87) और कप्तान टॉम लैथम (59) के अर्धशतकों तथा मार्क चैपमैन के 43 रन के उपयोगी योगदान से न्यूजीलैंड ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने तीन जबकि उस्मा मीर और शादाब खान ने दो-दो विकेट लिए.

इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका स्कोर एक समय चार विकेट 66 रन था. मध्यक्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने 72 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए. उन्होंने सलमान आगाखान (57) के साथ पांचवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की. आगा खान के 35वें ओवर में आउट होने के बाद पाकिस्तान का कोई अन्य बल्लेबाज इफ्तिखार का लंबे समय तक साथ नहीं दे पाया. न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी शिप्ले और रचिन रविंद्रा ने तीन-तीन विकेट लिए.

न्यूजीलैंड सीमित ओवरों के इस पाकिस्तान दौरे में अपने आठ प्रमुख खिलाड़ियों कि बिना उतरा था. उसके यह खिलाड़ी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले रहे हैं। न्यूजीलैंड ने वनडे श्रृंखला से पहले टी20 श्रृंखला 2-2 से बराबर की थी.

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\