स्वास्थ्य्य कर्मियों के सम्मान में ‘न्यूयार्क न्यूयार्क’ गीत की गूंज

‘पीस ऑफ द हर्ट’ से संबद्ध रॉबर्ट होर्न्सबी ने इस गाने के चयन के बारे में वजह बताते हुए कहा, ‘‘ यह ऐतिहासिक है, यह न्यूयार्क है।’’

शाम की यह परिपाटी हालांकि थोड़ी-थोड़ी भिन्न होती है। इस बृहस्पतिवार को ‘पीस ऑफ द हर्ट’ नामक एक गायक मंडली ने ‘न्यूयार्क, न्यूयार्क’ गाना गाया और हजारों लोगों ने उसका साथ दिया।

‘पीस ऑफ द हर्ट’ से संबद्ध रॉबर्ट होर्न्सबी ने इस गाने के चयन के बारे में वजह बताते हुए कहा, ‘‘ यह ऐतिहासिक है, यह न्यूयार्क है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ और उसमें उससे (इस स्थिति से) बाहर निकलने के बारे में बड़ा संदेश है।’’

गवर्नर एंड्रू कमो ने कहा कि वैसे तो जान पड़ता है कि 213,000 से अधिक लोगों को अपनी चपेट में लेने एवं 11,500 लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद कोविड-19 प्रांत में स्थिर हो गया है लेकिन अगले महीने तक शहर में पाबंदियां जारी रहेंगी।

एएफपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\