देश की खबरें | एलएनजेपी अस्पताल में 15 अक्टूबर तक तैयार हो जाएंगे नये कोविड वार्ड : जैन
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार की ओर से संचालित लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में 15 अक्टूबर तक नये कोविड वार्डों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिनमें ऑक्सीजन की सुविधा वाले 100 से अधिक बिस्तर होंगे।
नयी दिल्ली, 26 अगस्त दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार की ओर से संचालित लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में 15 अक्टूबर तक नये कोविड वार्डों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, जिनमें ऑक्सीजन की सुविधा वाले 100 से अधिक बिस्तर होंगे।
इससे कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
एक आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक जैन ने बृहस्पतिवार को एलएनजेपी अस्पताल में नये कोविड वार्ड के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इन नये वार्डों में ऑक्सीजन की सुविधा वाले 100 से अधिक बिस्तर होंगे और यह 15 अक्टूबर तक तैयार हो जाएंगे।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले वर्ष अक्टूबर में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि हुई थी और प्रतिदिन पांच हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे थे। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा गठित एक पैनल ने हाल ही में अक्टूबर के मध्य में तीसरी लहर की शुरुआत की भविष्यवाणी करते हुए केंद्र सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है।
वक्तव्य के मुताबिक जैन ने कहा, “एलएनजेपी अस्पताल के ये वार्ड कोविड-19 के इलाज से संबंधित सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं जैसे ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तर, वेंटिलेटर और आईसीयू (गहन चिकित्सा कक्ष) से लैस होंगे। केजरीवाल सरकार कोविड-19 के खिलाफ जारी लड़ाई को मजबूत करने के लिए अपने सभी सरकारी अस्पतालों की क्षमता को बढ़ा रही है।“
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)