नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर करीब पांच महीने बाद खुला

नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर करीब पांच महीने बाद शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खुला. देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद पांचवीं सदी के इस पवित्र हिंदू मंदिर को फिर से खोला गया है. पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल में सबसे बड़ा मंदिर परिसर है.

नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर करीब पांच महीने बाद खुला
पशुपतिनाथ मंदिर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

काठमांडू, दस सितंबर: नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर करीब पांच महीने बाद शुक्रवार को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खुला. देश में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद पांचवीं सदी के इस पवित्र हिंदू मंदिर को फिर से खोला गया है. पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल में सबसे बड़ा मंदिर परिसर है. यह बागमती नदी के दोनों तरफ है जहां नेपाल और भारत से रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद इसे 23 अप्रैल को बंद कर दिया गया था.

मंदिर के पदाधिकारियों के अनुसार, पहले दिन सुबह से ही पूजा करने के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे.

उन्होंने बताया कि चूंकि कोविड-19 संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह नहीं टला है इसलिए मंदिर को दोपहर एक बजे तक खुला रखा गया. पशुपति क्षेत्र विकास न्यास के प्रशासनिक अधिकारी रेवती रमन अधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं से मास्क पहनने और हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया.

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | नेपाल के प्रधानमंत्री ने एसजेवीएन के सीएमडी नंद लाल शर्मा को सम्मानित किया

उन्होंने कहा कि एक बार में केवल 25 श्रद्धालुओं को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी.

चार महीने से अधिक समय तक मंदिर बंद रहने के कारण अधिकारियों ने क्षमा पूजा का आयोजन किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

पाकिस्तान से सावधान इंडिया! दुश्मन ने बदली रणनीति, पश्चिम एशिया से नेपाल होकर भारत पहुंच रहा ISI का जासूसी नेटवर्क

Fact Check Video: क्या मनाली में बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म सच में टूटकर गिरा? AI से बने वीडियो ने फैलाई दहशत

NEP vs SCO 6th T20I Tri-Series 2025 Scorecard: स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने नेपाल को 34 रनों से रौंदा, क्रिस ग्रीव्स ने झटके 3 विकेट, यहां देखें मैच का फुल स्कोरकार्ड

NEP vs SCO 6th T20I Tri-Series 2025 Scorecard: स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने नेपाल को दिया 193 रनों का लक्ष्य, जॉर्ज मुन्से ने खेली धमाकेदार पारी, यहां देखें पहली पारी स्कोरकार्ड

\