विदेश की खबरें | नेपाल: भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने पशुपति मंदिर को अपने नियंत्रण में लिया, श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में 100 किलोग्राम के आभूषणों में से 10 किलोग्राम सोना गायब होने संबंधी रिपोर्ट की जांच के लिए भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने मंदिर परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया है, जिसके चलते रविवार को इसे श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया।
काठमांडू, 25 जून नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में 100 किलोग्राम के आभूषणों में से 10 किलोग्राम सोना गायब होने संबंधी रिपोर्ट की जांच के लिए भ्रष्टाचार रोधी निकाय ने मंदिर परिसर को अपने नियंत्रण में ले लिया है, जिसके चलते रविवार को इसे श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया।
पशुपतिनाथ मंदिर काठमांडू में सबसे पुराना हिंदू मंदिर है।
दस किलोग्राम सोना गायब होने की रिपोर्ट के बाद संसद में सवाल उठाए जाने पर सरकार ने अधिकारों के दुरुपयोग की जांच से जुड़े एक आयोग (सीआईएए) को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया था।
सीआईएए भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए नेपाल सरकार की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था है।
पशुपति क्षेत्र विकास प्राधिकरण ने दावा किया कि उसने जलाहारी बनाने के लिए 103 किलोग्राम सोना खरीदा था लेकिन आभूषण से 10 किलोग्राम सोना गायब था।
पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक, घनश्याम खातीवाड़ा ने मीडिया को बताया कि गायब हुए सोने पर सवाल उठने के बाद पशुपतिनाथ की सोने से बनी जलाहारी को उसकी गुणवत्ता और वजन निर्धारित करने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ने अपने कब्जे में ले लिया है।
सूत्रों ने कहा कि जांच प्रक्रिया के लिए पशुपति मंदिर परिसर में नेपाल सेना के जवानों सहित कई सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि अपराह्न साढ़े तीन बजे से श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई और मंदिर मध्य रात्रि तक बंद रहेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)