देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के करीब 6,000 नए मामले, कुल संख्या 6.64 हुई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 5,949 नए मामले सामने आए और 32 मौत हुई। इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6.64 लाख हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 2,594 हो गई।
तिरुवनंतपुरम, 12 दिसंबर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 5,949 नए मामले सामने आए और 32 मौत हुई। इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6.64 लाख हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 2,594 हो गई।
उन्होंने कन्नूर में संवाददाताओं से कहा कि दिन में 5,268 लोग बीमारी से ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,01,861 हो गई जबकि वर्तमान में 60,029 मरीजों का इलाज चल रहा है।
राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 6,64,632 हो गए हैं।
विजयन ने लोगों से बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सावधानी न बरतने से राज्य की स्थिति और खराब हो जाएगी।
पिछले 24 घंटों में कुल 59,690 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 9.97 प्रतिशत रही। अब तक 69,21,597 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की वजह से 32 मौतों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 2,594 हो गई।
नए संक्रमितों में 47 स्वास्थ्य कर्मी हैं, जबकि 83 राज्य के बाहर से आए हैं। 5,173 लोग संक्रमितों के संपर्क में आने से इस वायरस की चपेट में आए हैं और 646 लोगों के संक्रमण का स्रोत का पता नहीं चल सका है।
विभिन्न जिलों में कुल 3,15,167 लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। इनमें से 13,334 लोग अस्पतालों में हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)