देश की खबरें | इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग से पास का गोदाम भी खाक, कोई हताहत नहीं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इंदौर में तेल से भरे एक खड़े टैंकर में बुधवार को भीषण आग लग गई और इसकी लपटों की जद में आकर वह गोदाम भी खाक हो गया जिसमें अवैध तौर पर ‘थिनर’ बनाए जाने का संदेह है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इंदौर (मप्र), आठ जनवरी इंदौर में तेल से भरे एक खड़े टैंकर में बुधवार को भीषण आग लग गई और इसकी लपटों की जद में आकर वह गोदाम भी खाक हो गया जिसमें अवैध तौर पर ‘थिनर’ बनाए जाने का संदेह है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) आदित्य पटले ने बताया कि लसूड़िया क्षेत्र में तेल से भरे खड़े टैंकर में आग लगी और देखते ही देखते इसकी लपटें पास के गोदाम तक पहुंच गईं।

एसीपी ने बताया,‘‘शुरुआती सूचना के मुताबिक इस गोदाम में पुताई के पेंट में इस्तेमाल होने वाला ‘थिनर’ रखा था। हमें लगता है कि इस ‘थिनर’ का निर्माण गोदाम में ही किया जा रहा था।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस इस गोदाम में ‘थिनर’ के अवैध निर्माण के संदेह को लेकर जांच कर रही है।

एसीपी ने बताया कि मशीनों की मदद से गोदाम की दीवार तोड़कर लपटों पर काबू पाया गया और टैंकर में लगी आग भी बुझा ली गई।

उन्होंने बताया ‘‘आग की इस घटना में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।’’

एसीपी ने बताया कि टैंकर और गोदाम के मालिकों का पता लगाया जा रहा है और पुलिस की विस्तृत जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\