देश की खबरें | नौसेना प्रमुख एडमिरल कुमार ने की मालदीव के शीर्ष नेताओं से मुलाकात
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी से माले में मुलाकात की तथा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।
नयी दिल्ली,19 अप्रैल नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद और रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी से माले में मुलाकात की तथा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।
एडमिरल कुमार 18 से 20 अप्रैल तक मालदीव की तीन दिनों की यात्रा पर हैं। पिछले वर्ष नवंबर में नौसेना प्रमुख बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है।
अधिकारियों ने बताया कि माले में उन्होंने मालदीव के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएफ) मेजर जनरल अबदुल्ला शामाल से भी बातचीत की।
उन्होंने बताया कि एडमिरल कुमार ने रक्षा मंत्री और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बलों (एमएनडीएफ) के प्रमुख के सम्मान में सोमवार को भारतीय नौसेना के पोत सतलुज पर भोज दिया।
आईएनएस सतलुज वर्तमान में मालदीव में संयुक्त ‘हाइड्रोग्राफिक’ सर्वेक्षण के लिए तैनात है।
भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ यह यात्रा दो समुद्री पड़ोसियों के बीच मजबूत और दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करती है। यात्रा के दौरान रक्षा तथा समुद्री क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ाने के नए आयामों पर विचार विमर्श भी किया गया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)