देश की खबरें | नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद मेहदी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस में तबादलों पर सवाल उठाए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने शनिवार को आदर्श आचार संहिता के बीच जम्मू-कश्मीर के पुलिस विभाग में तबादलों पर सवाल उठाया और निर्वाचन आयोग से स्पष्टीकरण मांगा।
श्रीनगर, 31 अगस्त नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी ने शनिवार को आदर्श आचार संहिता के बीच जम्मू-कश्मीर के पुलिस विभाग में तबादलों पर सवाल उठाया और निर्वाचन आयोग से स्पष्टीकरण मांगा।
मेहदी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चुनाव की घोषणा से पहले जब निर्वाचन आयोग ने यहां का दौरा किया, तो हमने उन्हें स्पष्ट कर दिया कि हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। हम एक समान अवसर चाहते थे, हमने उनसे कहा कि सरकारी मशीनरी में कोई असंतुलन नहीं होना चाहिए जो पूर्वाग्रह या पक्षपात को प्रतिबिंबित करे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनसे यह भी कहा कि ऐसा कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए जिससे किसी राजनीतिक दल को फायदा हो या स्थिति उसके पक्ष में झुक जाए।’’
मेहदी ने कहा कि पार्टी को पुलिस विभाग में शुक्रवार को किए गए तबादलों और पदस्थापना को लेकर आशंका है और वह चाहती है कि निर्वाचन आयोग (ईसी) इनके पीछे का ‘‘मकसद’’ बताए।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने निर्वाचन आयोग से मंजूरी के बाद शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा (जेकेपीएस) के चार अधिकारियों को श्रीनगर, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के लिए नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा हंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया।
श्रीनगर से लोकसभा सदस्य मेहदी ने कहा, ‘‘मेरी पार्टी के सहयोगियों ने पुलिस प्रशासन में नयी पदस्थापनाओं को लेकर आशंका व्यक्त की है। हम चाहते हैं कि निर्वाचन आयोग ऐसे तबादलों की आवश्यकता बताए।’’
बारामूला जिले में नए पुलिस प्रमुख की तैनाती का जिक्र करते हुए मेहदी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अभी दस दिन पहले ही वहां तैनात किया गया था।
मेहदी ने कहा, ‘‘लेकिन उन्हें कल क्यों बदल दिया गया? मेरे सहयोगियों को आशंका है कि यह शायद किसी विशेष राजनीतिक दल के अनुरोध पर या किसी पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया। यह निर्णय दस दिन में बदल दिया गया। हम इन तबादलों के पीछे की मंशा जानना चाहते हैं और हम चाहते हैं कि निर्वाचन आयोग यह बताए कि बदलाव क्यों किए गए।’’
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने निर्वाचन आयोग से यह प्रतिबद्धता भी मांगी कि प्रशासन में ऐसा कोई असंतुलन न हो जो किसी विशिष्ट पार्टी का पक्ष ले सके।
उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि ये अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार होंगे और कोई पूर्वाग्रह नहीं दिखाएंगे या किसी पार्टी या व्यक्ति का पक्ष नहीं लेंगे। उन्हें समान अवसर सुनिश्चित करना होगा।’’
मेहदी ने कहा कि पार्टी ने इस मामले पर निर्वाचन आयोग को एक पत्र भी भेजा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)