National Boxing Championship 2023: राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शिवा थापा और अमित पंघाल ने की जीत से शुरूआत

शिलांग, 28 नवंबर: एशियाई चैम्पियनशिप में छह बार के पदक विजेता शिवा थापा (63.5 किग्रा) और विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल (51 किग्रा) ने मंगलवार को यहां पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में अपना अभियान जीत से शुरू किया. असम के मुक्केबाज थापा ने विभाजित फैसले में हिमाचल प्रदेश के अभिनाश जामवाल को 4-3 से पराजित किया और अब राउंड 16 में उनका सामना हरियाणा के संतोष एचके से होगा. यह भी पढ़े:  मुक्केबाजी में भारत की लवलीना बोरगोहेन ने जीता रजत पदक, चीन को मिला गोल्ड, देखें भारत की मेडल टैली 

वहीं पंघाल ने महाराष्ट्र के शिवाजी को सर्वसम्मत फैसले में 5-0 से पराजित किया. वह प्री क्वार्टरफाइनल में पंजाब के जेशनदीप सिंह से भिड़ेंगे. तोक्यो ओलंपियन आशीष कुमार (80 किग्रा) ने पंजाब के अर्शदीप सिंह को हराया और हिमाचल प्रदेश के इस मुक्केबाज का सामना प्री क्वार्टरफाइनल में चंडीगढ़ के नीतिश कुमार से होगा. रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के गोविंद साहनी (48 किग्रा) ने त्रिपुरा के सयान लोढ को पराजित किया. एशियाई चैम्पियनशिप 2022 के कांस्य पदक विजेता गोविंद अब प्री क्वार्टरफाइनल में हिमाचल प्रदेश के विशाल के सामने होंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)