खेल की खबरें | नायर ने रिकॉर्ड बनाया, अय्यर के शतक से मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी में दर्ज की बड़ी जीत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. करुण नायर ने बिना आउट हुए लिस्ट ए में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकार्ड तोड़ा जिससे विदर्भ ने उत्तर प्रदेश को शिकस्त दी जबकि श्रेयस अय्यर के 137 रन की मदद से मुंबई ने शुक्रवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी मैच में पुडुचेरी को 163 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।

विजयनगरम, तीन जनवरी करुण नायर ने बिना आउट हुए लिस्ट ए में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकार्ड तोड़ा जिससे विदर्भ ने उत्तर प्रदेश को शिकस्त दी जबकि श्रेयस अय्यर के 137 रन की मदद से मुंबई ने शुक्रवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी मैच में पुडुचेरी को 163 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।

उत्कर्ष सिंह ने 38 रन देकर दो विकेट झटके लेकिन रविकुमार समर्थ के 104 रन की मदद से उत्तराखंड ने जयपुर में ग्रुप ए मैच में झारखंड के खिलाफ चार विकेट से जीत हासिल की।

नवी मुंबई में सिद्धेश वीर की नाबाद 115 रन की विजय पारी से महाराष्ट्र ने ग्रुप बी मैच में आंध्र को पांच विकेट से पराजित किया।

विजयनगरम में भारतीय गेंदबाज वरूण चक्रवर्ती ने शानदार स्पैल डाला जिससे तमिलनाडु ने मिजोरम को 21.2 ओवर में महज 71 रन पर समेट दिया और फिर 40 ओवर रहते 10 विकेट से जीत दर्ज की। वरूण ने 5.2 ओवर में दो मेडन से नौ रन देकर पांच विकेट झटके।

नायर ने विश्व रिकॉर्ड बनाया जिसमें वह पिछले चार मैच में 112, 44, 163 और 112 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने शुक्रवार को एक और 112 रन की पारी खेली लेकिन आउट हो गये। पर शतक जड़कर विदर्भ को विजयनगरम में ग्रुप डी मैच में उत्तर प्रदेश पर आठ विकेट की शानदार जीत हासिल करने में मदद की।

समीर रिज्वी के 104 रन (82 गेंद, पांच चौके, सात छक्के) से उत्तर प्रदेश ने आठ विकेट पर 307 रन बनाये। इसके जवाब में विदर्भ ने यश राठौड़ के नाबाद 138 रन और नायर की 112 रन की पारी से दो विकेट पर 313 रन बनाकर जीत प्राप्त की।

मुंबई की अहमदाबाद में जीत में अय्यर की 137 रन की नाबाद पारी अहम रही जिससे मुंबई ने ग्रुप सी मैच में पुडुचेरी को 163 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी।

मुंबई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन पर पांच विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन अय्यर ने क्रीज पर उतरकर 16 चौके और चार छक्के जड़ित 133 गेंद की पारी से टीम को नौ विकेट पर 290 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में पुडुचेरी की टीम 27.2 ओवर में महज 127 रन पर सिमट गई जिसमें सूर्यांश शेडगे (27 रन देकर दो विकेट), आयुष म्हात्रे (सात रन देकर दो विकेट) और शार्दुल ठाकुर (47 रन देकर तीन विकेट) ने गेंद से धमाल किया।

अहमदाबाद में ही एक अन्य ग्रुप सी मैच में कर्नाटक ने सौराष्ट्र को 60 रन से शिकस्त दी। मयंक अग्रवाल ने 69 गेंद में इतने ही रन की पारी खेली लेकिन अनीष केवी (93 रन) शतक से चूक गये लेकिन अन्य बल्लेबाजों के योगदान से कर्नाटक की टीम सात विकेट पर 349 रन का बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही।

सौराष्ट्र के लिए केवल हार्विद देसाई ने 114 रन (102 गेंद, 10 चौके, चार छक्के) की पारी खेली लेकिन पूरी टीम 289 रन पर सिमट गई जिसमें वासुकी कौशिक ने 51 रन देकर पांच विकेट झटके और श्रेयस गोपाल ने 63 रन देकर चार विकेट पेन नाम किये।

प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा की पहले विकेट के लिए 196 रन की साझेदारी से पंजाब ने ग्रुप सी मैच में हैदराबाद पर 80 रन की बड़ी जीत हासिल की।

प्रभसिमरन ने 137 (105 गेंद, 20 चौके, तीन छक्के) जबकि अभिषेक ने 72 गेंद में छह छक्के और सात चौके से 72 गेंद में 93 रन बनाये। रमनदीप सिंह ने 53 गेंद में छह चौके और चार छक्के से 80 रन की पारी खेली जिससे पंजाब ने चार विकेट पर 426 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

के नीतिश रेड्डी (87 गेंद में 111 रन, 13 चौके, चार छक्के) और तनय त्यागराजन (42 गेंद में 72 रन, 10 चौके, दो छक्के) ने अच्छा संघर्ष किया लेकिन हैदराबाद की टीम लक्ष्य से दूर रह गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\