नागपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह ट्रेन हादसा हुआ है. डोंगरगढ़ में शिवनाथ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. मिली जानकारी के मुताबिक, शिवनाथ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

नागपुर (महाराष्ट्र): छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह ट्रेन हादसा हुआ है. डोंगरगढ़ में शिवनाथ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. मिली जानकारी के मुताबिक, शिवनाथ एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. फिलहाल आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन नागपुर जा रही थी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हादसे की वजह का पता नहीं चल सका है.

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के इंजन के बाद की दो बोगियों के पांच पहिए देर रात तीन बजकर 42 मिनट पर डोंगरगढ़ यार्ड में पटरी से उतर गए.  उन्होंने बताया कि ट्रेन छत्तीसगढ़ में कोरबा से नागपुर में इतवारी जा रही थी. कोई यात्री घायल नहीं हुआ है. यात्रियों के नाश्ते-पानी के लिये इंतजाम किया गया है.

पटरी से उतरे 2 डिब्बे 

12 घंटे में दूसरा रेल हादसा

बता दें कि बीते 12 घंटों में हुआ ये दूसरा रेल हादसा है. इससे पहले भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात एक हादसा हुआ था. विजयनगरम जा रही एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा रात करीब 8.35 बजे हुई, जब ट्रेन चक्रधरपुर डिवीजन से भुवनेश्वर और कटक के रास्ते विजयनगरम जा रही थी. इस हादसे के बाद कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है.

Share Now

\