देश की खबरें | ब्रिटेन में हत्या के दोषी को बाकी की सजा पूरी करने के लिए सूरत जेल लाया गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारत और ब्रिटेन के बीच हुए समझौते के तहत 2020 में ब्रिटेन में हत्या के एक मामले में 28 साल की सजा पाए एक व्यक्ति को बाकी सजा काटने के लिए गुजरात की सूरत जेल लाया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूरत, 18 दिसंबर भारत और ब्रिटेन के बीच हुए समझौते के तहत 2020 में ब्रिटेन में हत्या के एक मामले में 28 साल की सजा पाए एक व्यक्ति को बाकी सजा काटने के लिए गुजरात की सूरत जेल लाया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दोषी के माता-पिता द्वारा दायर अपील के बाद ब्रिटिश सरकार ने उसे स्थानांतरित करने पर सहमति व्यक्त की है। इस व्यक्ति के माता-पिता ने उनके बेटे को बाकी सजा गुजरात के राज्य में काटने की अनुमति दिए जाने की अपील की थी। व्यक्ति वलसाड निवासी है।
सूरत पुलिस मंगलवार को जिगुकुमार सोरठी (27) को दिल्ली से यहां लाजपोर केंद्रीय कारागार लेकर आई।
सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत ने संवाददाताओं को बताया कि उसे अपनी पूर्व मंगेतर की हत्या के लिए ब्रिटेन के लीसेस्टर शहर की एक अदालत ने 2020 में 28 साल कारावास की सजा सुनाई थी।
उन्होंने बताया कि ब्रिटिश अधिकारी सोमवार को वलसाड के उमरगाम तालुका के अंतर्गत कलगाम गांव निवासी सोरथी को लेकर नयी दिल्ली पहुंचे थे।
गहलोत ने बताया कि इसके बाद उसे यहां लाया गया और सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में सूरत पुलिस की एक टीम ने उसे जेल अधिकारियों को सौंप दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)