देश की खबरें | मुरलीधरन ने मोदी के लिए थरूर की प्रशंसा को ‘काफी अप्रिय’ करार दिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए की गई प्रशंसा को लेकर शशि थरूर पर निशाना साधा और उनकी इस प्रशंसा को ‘काफी अप्रिय’ करार दिया।
तिरुवनंतपुरम, 24 जून कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए की गई प्रशंसा को लेकर शशि थरूर पर निशाना साधा और उनकी इस प्रशंसा को ‘काफी अप्रिय’ करार दिया।
यह पहली बार है जब कांग्रेस नेता शशि थरूर को अपने गृह राज्य केरल में अपनी ही पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता की ओर से की गई सार्वजनिक आलोचना का सामना करना पड़ा है।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुरलीधरन ने कहा कि यह परेशान करने वाली बात है कि पार्टी की कार्य समिति का एक सदस्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की प्रशंसा करना जारी रखेगा खासकर चुनावी मौसम में।
उन्होंने कहा, ‘‘वह कार्य समिति के सदस्य हैं। यह काफी घृणित है कि कार्य समिति का एक सदस्य कांग्रेस के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी की प्रशंसा करना जारी रखे हुए है।’’
मुरलीधरन की यह टिप्पणी थरूर द्वारा एक अखबार में लिखे गए लेख के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने मोदी की ‘ऊर्जा, गतिशीलता और (लोगों से) जुड़ने की इच्छा’ को वैश्विक मंच पर भारत के लिए ‘प्रमुख संपत्ति’ बताया था। उन्होंने यह भी लिखा था कि प्रधानमंत्री अधिक समर्थन के हकदार हैं।
थरूर ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा ऐसे समय में की है जब कांग्रेस लगातार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर उसकी विदेश नीति को लेकर हमला कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय कूटनीति ‘बिखर रही है’ और देश वैश्विक स्तर पर ‘अलग-थलग’ पड़ गया है।
मुरलीधरन ने नीलांबुर उपचुनाव के दिन थरूर की उस टिप्पणी की भी आलोचना की, जिसमें तिरुवनंतपुरम के सांसद ने कहा कि पिछले चुनाव के विपरीत उन्हें प्रचार के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था।
मुरलीधरन ने इस बयान को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया। कांग्रेस की केरल इकाई के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधरन ने कहा कि मतदाताओं ने थरूर की टिप्पणियों को नजरअंदाज कर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘नीलांबुर के लोगों ने उनकी कही बातों को एक प्रतिशत भी महत्व नहीं दिया है।’’ थरूर ने पहले कहा था, ‘‘मैं वहां नहीं जाता जहां मुझे आमंत्रित नहीं किया जाता।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)