मुंबई, 16 जनवरी मध्य मुंबई के परेल में मंगलवार सुबह एक पुल पर दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गया, जिससे दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह छह बजकर 15 मिनट की है जब तीनों दक्षिण मुंबई की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र 22 से 25 साल के बीच है।
उन्होंने बताया कि दोपहिया सवार ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण वह डिवाइडर को पार करता हुआ विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गया।’’
उन्होंने बताया कि सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया, ‘‘हादसे के शिकार तीनों लोग आपस में कॉलेज के दोस्त थे और उनमें से एक साकी नाका में एक कॉल सेंटर में काम करता था।’’
उन्होंने बताया कि भोईवाड़ा पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि संभवत: दोपहिया चालक को झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई होगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में से दो की पहचान तनीश (24) और रेणुका (25) के रूप में हुई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)