खेल की खबरें | केरल को शिकस्त देकर मुंबई ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. स्पिनरों की मददगार चौथे दिन की पिच पर मुलानी ने 16 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट झटके। कोटियान ने पांच ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिये।

स्पिनरों की मददगार चौथे दिन की पिच पर मुलानी ने 16 ओवर में 44 रन देकर पांच विकेट झटके। कोटियान ने पांच ओवर में छह रन देकर दो विकेट लिये।

जीत के लिए 327 रन का पीछा करते हुए केरल की टीम ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 24 रन से की थी।

अनुभवी तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (32 रन पर दो विकेट) ने जलज सक्सेना (16) को आउट कर दिन के पहले ओवर में केरल को बड़ा झटका दिया। उन्होंने फिर कृष्ण प्रसाद को चलता किया। इसके बाद स्पिनरों ने महज 27 ओवर में केरल की पारी को समेट दी।

केरल के कप्तान संजू सैमसन 15 रन पर नाबाद रहे।

इस जीत के बाद मुंबई 20 अंक के साथ ग्रुप तालिका में शीर्ष पर है।

डिब्रूगढ़ में ग्रुप के अन्य मैच में आंध्र ने असम को 172 रन से हरा कर छह अंक हासिल किये। आंध्र के अब कुल नौ अंक हो गये है।

जीत के लिए 363 रन का पीछा करते हुए असम की टीम 48.2 ओवर में 190 रन पर आउट हो गयी।

असम के लिए कप्तान रियान पराग (75) और विकेटकीपर बल्लेबाज सुमित घाडीगांवकर (62) ही दूसरी पारी में बल्ले से योगदान दे सके।

आंध्र के लिए ललित मोहन ने चार जबकि गिरिनाथ रेड्डी और मनीष गोलामारू ने तीन-तीन विकेट लिये।

  आशुतोष सिंह (240 गेंद में 88 रन) की धैर्यपूर्ण पारी से छत्तीसगढ़ ने बंगाल को तीन अंक लेने से रोक दिया।

बंगाल के आठ विकेट पर 381 रन के जवाब में छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 214 रन बनाये।

पहली पारी खत्म नहीं होने के कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। इस मैच के तीसरे दिन रविवार को केवल नौ ओवर का खेल संभव हुआ था।

बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच मेरठ में खेले गये मैच का भी ऐसा ही हश्र हुआ। बिहार के 260 रन के जवाब में उत्तर प्रदेश ने तीन विकेट पर 45 रन बनाये। दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\