खेल की खबरें | मुंबई सिटी एफसी ने डूरंड कप के क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया

कोलकाता, 19 अगस्त मुंबई सिटी एफसी ने शनिवार को यहां भारतीय नौसेना एफटी पर 4-0 की जीत से डूरंड कप के क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

मुंबई सिटी एफसी के लिए जोर्ज पेरेयरा डायज, ग्रेग स्टेवार्ट, गुरकीरत सिंह और नाथन एशर रोड्रिग्स ने गोल दागे।

मुंबई के क्लब ने ग्रुप चरण का समापन तीन मैचों में नौ अंक से किया।

वहीं कोकराझार में बोडोलैंड एफसी ने अपने पहले डूरंड कप अभियान का समापन ओडिशा एफसी पर 2-1 की ऐतिहासिक जीत से किया जो उसकी इस टूर्नामेंट में पहली जीत है।

ग्रुप एफ के अंतिम मुकाबले में घरेलू टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी की और उसके लिए मानेश्वर मुशाहारी और कैमरून के जाचारी एमबेंडा ने गोल दागे।

ओडिशा एफसी को पुंग्टे लापुंग ने बढ़त दिलायी थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)