खेल की खबरें | मुंबई सिटी ने एसीएल में एतिहासिक अभियान जीत से समाप्त किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम मुंबई सिटी एफसी ने यहां अपने अंतिम ग्रुप मैच में इराक के क्लब ‘एयर फोर्स क्लब’ को 1-0 से हराकर एएफसी चैम्पियंस लीग (एसीएल) में अपना एतिहासिक अभियान जीत से समाप्त किया।

रियाद, 27 अप्रैल इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम मुंबई सिटी एफसी ने यहां अपने अंतिम ग्रुप मैच में इराक के क्लब ‘एयर फोर्स क्लब’ को 1-0 से हराकर एएफसी चैम्पियंस लीग (एसीएल) में अपना एतिहासिक अभियान जीत से समाप्त किया।

मुंबई सिटी के लिये डिएगो मौरिसियो ने 31वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को मंगलवार की रात पूरे तीन अंक दिलाये।

इस महाद्वीपीय शीर्ष स्तर की क्लब प्रतियोगिता में यह मुंबई सिटी एफसी की दूसरी जीत है जबकि टीम इसमें पदार्पण कर रही है।

मुंबई की टीम ने ‘डबल राउंड-रॉबिन ग्रुप’ लीग के पहले मैच में इसी प्रतिद्वंद्वी टीम पर 2-1 से जीत दर्ज की थी।

मुंबई सिटी ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही जो एक उपलब्धि है। उसके छह मैचों में सात अंक रहे। टीम ने संयुक्त अरब अमीरात की अल जजीरा टीम के खिलाफ गोल रहित ड्रा खेला था।

लेकिन कोच डेस बकिंघम की मुंबई सिटी राउंड 16 में जगह बनाने से चूक गयी क्योंकि वह सभी पांच ग्रुप में दूसरे स्थान पर काबिज तीन सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक नहीं बन सकी।

पांच ग्रुप की विजेता टीमें और दूसरे स्थान पर रहने वाली सर्वश्रेष्ठ तीन टीमें राउंड 16 के लिये क्वालीफाई करती हैं।

एयर फोर्स क्लब ने इस मुकाबले से पहले अल जजीरा के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की थी जबकि मुंबई की टीम को पिछले मैच में सऊदी अरब की अल शबाब से 0-6 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags


\