मुंबईः पुलिस हिरासत में फंदे पर लटका हुआ मिला उड़ान परिचारिका की हत्या का आरोपी

उड़ान परिचारिका रूपल ओगरे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरोपी शुक्रवार को तड़के मुंबई पुलिस की हिरासत में फंदे पर लटका हुआ मिला। एक अधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या का संदिग्ध मामला है.

आत्महत्या (Photo: ANI)

मुंबई, आठ सितंबर उड़ान परिचारिका रूपल ओगरे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरोपी शुक्रवार को तड़के मुंबई पुलिस की हिरासत में फंदे पर लटका हुआ मिला. एक अधिकारी ने कहा कि यह आत्महत्या का संदिग्ध मामला है. उन्होंने बताया कि आरोपी विक्रम अठवाल को अंधेरी थाने के शौचालय के अंदर दो पैंट को मिला कर बनाए गए फंदे पर लटका हुआ पाया गया. उन्होंने बताया कि अठवाल ने अपराधबोध के कारण अपनी जान दी है. उन्होंने कहा कि चूंकि वह पुलिस हिरासत में मरा है, इसलिए अपराध शाखा इस मौत की जांच करेगी.

अंधेरी के मरोल इलाके में एक किराये के फ्लैट में रह रही रूपल ओगरे (24) की फ्लैट में गला रेती हुई लाश मिली थी. पुलिस के मुताबिक, वह छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी और एअर इंडिया में ‘उड़ान परिचारिका’ का प्रशिक्षण लेने के लिए अप्रैल में मुंबई आई थी.

पुलिस का कहना है कि अठवाल को रूपल की हत्या के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. वह पिछले एक साल से उस सोसायटी में देखभाल और साफ-सफाई का काम कर रहा था जहां यह महिला रहती थी. एक स्थानीय अदालत ने उसे आठ सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा था.

पुलिस के अनुसार जांच के दौरान पुलिस ने एक चाकू बरामद किया था, जिसे रूपल की हत्या में अठवाल द्वारा कथित रूप से प्रयोग किया गया था। पुलिस ने साथ ही अपराध के वक्त अठवाल द्वारा पहने हुए कपड़ों को भी बरामद किया था. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया था कि अठवाल और ओगरे के बीच छोटी-छोटी बातों पर बहस हुआ करती थी. पुलिस के मुताबिक, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अठवाल कचरा उठाने और शौचालय साफ करने के बहाने ओगरे के फ्लैट में घुसा और उसने उसकी हत्या कर दी.

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह अठवाल ने अपने लॉकअप में तैनात पुलिसकर्मियों से कहा था कि वह शौचालय जा रहा है लेकिन जब कुछ समय बाद जब वह नहीं लौटा तब पुलिसकर्मी उसे देखने शौचालय में गये जहां वह फांसी पर लटका था. उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गयी जिसके बाद डॉक्टर थाने में बुलाये गये। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अधिकारी ने बताया कि अठवाल के रिश्तेदारों को इस घटना की जानकारी दे दी गयी है तथा पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उन्हें सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चूंकि अठवाल की मौत हिरासत में हुई है इसलिए मुंबई पुलिस की अपराध शाखा उसकी जांच करेगी. पुलिस को संदेह है कि उसने अपराध बोध के चलते यह अतिवादी कदम उठाया।पुलिस के मुताबिक, अठवाल शादीशुदा था और उसकी दो बेटियां हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\
\