देश की खबरें | मप्र: पुरुष मित्र संग मंदिर गई किशोरी से बलात्कार, ट्रक चालक समेत तीन गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक चालक ने 15-वर्षीय लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया, जबकि उसके दो सहयोगियों ने किशोरी के पुरुष मित्र को इस दौरान अपने काबू में रखा। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

रायसेन (मप्र), 24 नवंबर मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में एक ट्रक चालक ने 15-वर्षीय लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया, जबकि उसके दो सहयोगियों ने किशोरी के पुरुष मित्र को इस दौरान अपने काबू में रखा। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर सिलवानी-सागर रोड पर सियारमऊ जंगल में हुए कथित अपराध के सिलसिले में पुलिस ने ट्रक चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सिलवानी के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) अनिल मौर्य ने बताया कि किशोरी और उसका 21-वर्षीय पुरुष मित्र क्षेत्र में वनदेवी मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे, तभी उन्होंने अपना दोपहिया वाहन पार्क किया और जंगल में घूमने चले गए।

उसी समय एक ट्रक खराब हो गया और उसका चालक भी अपने दो दोस्तों के साथ जंगल में घूमने चला गया। बाद में ड्राइवर की पहचान संजू आदिवासी (21) के रूप में हुई।

अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि ट्रक चालक समेत तीन लोंगों ने लड़की और उसके दोस्त को रोका। उन्होंने कहा कि तीनों ने इसके बाद पहले युवक की पिटाई की और फिर उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली।

अधिकारी ने कहा कि चालक लड़की को जंगल के अंदर ले गया और कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया, जबकि उसके साथियों ने किशोरी के दोस्त को काबू करके रखा।

तीनों आरोपियों के जाने के बाद लड़की और युवक सड़क पर पहुंचे और वहां से गुजर रहे कुछ पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने संजू आदिवासी और उसके सहयोगियों शिवनारायण आदिवासी और अक्षय अहिरवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 70-1 (सामूहिक बलात्कार) और यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया कि संजू और शिवनारायण को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अहिरवार फरार है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\