देश की खबरें | मप्र : बालाघाट जिले में रिश्वत लेते सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने प्रदेश के बालाघाट जिले में राज्य सरकार के एक कर्मचारी को 35,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।
बालाघाट (मप्र), 20 जून मध्यप्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने प्रदेश के बालाघाट जिले में राज्य सरकार के एक कर्मचारी को 35,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी एक अधिकारी ने सोमवार को दी।
ईओडब्ल्यू के उप पुलिस अधीक्षक मनजीत सिंह ने बताया कि ईओडब्ल्यू की जबलपुर टीम ने लालबर्रा इलाके में तहसीलदार कार्यालय में रीडर के पद पर तैनात पैमेंद्र हरिनखेड़े को रविवार रात को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
सिंह ने कहा कि उक्त कार्रवाई बालाघाट की विवेकानंद कॉलोनी निवासी अरुण जेठवा की शिकायत के आधार पर की गई है। जेठवा ने शिकायत की थी कि उसकी टाइल्स फैक्टरी की जमीन के खसरे से उसके भागीदारों के नाम हटाने के लिए हरिनखेड़े 50,000 रुपये मांग रहा है और उनके बीच 40,000 रुपए में सौदा तय हुआ।
उन्होंने कहा कि हरिनखेड़े ने 15 जून को जेठवा से 5,000 रूपये लिए थे और शेष राशि 35,000 रुपये लेते हुए उसे ईओडब्ल्यू ने रविवार को रंगे हाथों पकड़ लिया।
सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)