देश की खबरें | मप्र: एसयूवी के डिवाइडर से टकराने से चार लोगों की मौत, दो घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के सड़क डिवाइडर से टकराने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
राजगढ़, 19 जून मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के सड़क डिवाइडर से टकराने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
करवास थाने के निरीक्षक रमेश जाट ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई, जब एक परिवार उत्तर प्रदेश के गोंडा से गुजरात के सूरत जा रहा था।
वाहन चला रहे भोलेनाथ दूबे (40) ने पुलिस को बताया कि 18 घंटे तक गाड़ी चलाने की वजह से उन्हें झपकी आ गई और उन्होंने एसयूवी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क डिवाइडर से टकरा गई। वाहन में सात लोग सवार थे।
जाट ने बताया कि दुर्घटना में दूबे को मामूली चोट आई है क्योंकि उसने सीट बेल्ट लगा रखी थी और गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसका एयरबैग सही समय पर खुल गया।
उन्होंने बताया कि सात लोगों का परिवार बुधवार दोपहर करीब दो बजे गोंडा से रवाना हुआ था तथा उन्होंने चाय और नाश्ते के लिए ही विराम लिया था।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविंद सिंह ने बताया कि अनमोल दुबे (16) और प्रियांशु पांडे (11) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमिला पांडे (55) और शिव देवी तिवारी (45) ने शाजापुर जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि पुश्तम दुबे (50) और अंशिका दुबे (14) का इलाज किया जा रहा है। सिंह ने बताया कि आगे की जांच जारी है
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)