मप्र मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को होने की उम्मीद
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल का विस्तार कल (मंगलवार) दोपहर में किया जाएगा।
भोपाल, 20 अप्रैल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार मंगलवार को होने की उम्मीद है।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल का विस्तार कल (मंगलवार) दोपहर में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल का आकार छोटा होगा और फिलहाल इसमें शामिल होने वाले मंत्रियों की वास्तविक संख्या का पता नहीं चल पाया है।
वहीं, भाजपा सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में फिलहाल पांच-छह सदस्यों को ही शामिल किया जायेगा।
शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण किया था।
कोविड-19 महामारी के चलते लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के एक दिन पहले चौहान ने अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके शपथ लेने के दूसरे दिन 24 मार्च से लॉकडाउन लागू होने के बाद वह मंत्रिमंडल का अब तक गठन नहीं कर सके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)