Punjab Assembly Elections 2022: नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान, कहा- विधानसभा चुनाव 2022 में अधिक युवाओं को टिकट दिये जाएंगे
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रमुख सिद्धू यहां कांग्रेस भवन में राज्य की युवा कांग्रेस इकाई को संबोधित कर रहे थे. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवा कांग्रेस ने मार्च भी निकाला. सभा को संबोधित करते हुए, सिद्धू ने युवाओं से वादा किया कि वह योग्यता का सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि युवाओं को अवसर मिले.
चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) कांग्रेस (Congress) प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने रविवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के दौरान पिछले चुनाव की तुलना में अधिक युवाओं को टिकट दिये जाएंगे. सिद्धू ने पिछली शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) -भाजपा (BJP) सरकार पर पंजाब में माफियाओं को पालने का आरोप लगाया. क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने किसी का नाम लिये बिना आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वे पार्टी में शामिल करने के लिये उनके पीछे पड़े थे. Punjab Assembly Election 2022: पंजाब चुनाव को लेकर सियासत हुई तेज, अमरिंदर सिंह सरकार के मंत्री ने केजरीवाल के मुफ्त बिजली के ऐलान को बताया नाटक
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रमुख सिद्धू यहां कांग्रेस भवन में राज्य की युवा कांग्रेस इकाई को संबोधित कर रहे थे. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवा कांग्रेस ने मार्च भी निकाला. सभा को संबोधित करते हुए, सिद्धू ने युवाओं से वादा किया कि वह योग्यता का सम्मान करेंगे. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि युवाओं को अवसर मिले.
उन्होंने घोषणा की, ''युवाओं को पहले की तुलना में डेढ़ गुना अधिक टिकट मिलेंगे.'' सिद्धू ने आम आदमी पार्टी का नाम लिये बिना दावा किया, ''आप मुझे पार्टी में शामिल करने के लिये मेरे पीछे पड़े थे. आपने मेरे घर आकर कहा था कि सिद्धू साहब, हम आपके लिये क्या कर सकते हैं?''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)