जरुरी जानकारी | बाजार में पांच दिनों की गिरावट से निवेशकों की आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति खत्म

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. पिछले पांच दिनों की गिरावट में इक्विटी निवेशकों की पूंजी आठ लाख करोड़ रुपये घट गई।

नयी दिल्ली, 18 मार्च पिछले पांच दिनों की गिरावट में इक्विटी निवेशकों की पूंजी आठ लाख करोड़ रुपये घट गई।

बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पांच कारोबारी सत्रों में 2,062.99 अंक या चार प्रतिशत टूट गया। सेंसेक्स गुरुवार को 585.10 अंक या 1.17 प्रतिशत गिरकर 49,216.52 पर बंद हुआ।

बाजार में मंदी आने के बाद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पांच दिनों में 8,04,216.71 करोड़ रुपये घटकर 2,01,22,436.75 करोड़ रुपये रह गया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज के ब्रोकिंग तथा वितरण खंड में इक्विटी रणनीति प्रमुख हेमंग जानी ने कहा, ‘‘भारतीय बाजार पिछले 10 दिनों से सुधारात्मक दौर (लंबी तेजी के बाद थोड़ी गिरावट) में है, क्योंकि अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल बढ़ रहा है और देश में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।’’

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी दो दिवसीय बैठक के बाद निवेशकों को भरोसा दिया था कि उसे 2023 तक प्रमुख ब्याज दरों के शून्य के आसपास रखने की उम्मीद है।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 3.97 प्रतिशत की गिरावट एचसीएल टेक में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, डॉ. रेड्डीज, टीसीएस, टेक महिंद्रा और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी गिरावट हुई।

दूसरी ओर आईटीसी, बजाज ऑटो, एमएंडएम, मारुति और भारती एयरटेल में 3.25 प्रतिशत तक तेजी हुई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\