देश की खबरें | दिल्ली मेट्रो के 226 स्टेशनों पर उपलब्ध ‘पार्सल लॉकर’ सेवा का 75,000 से अधिक यात्रियों ने लाभ उठाया

नयी दिल्ली, 23 मई दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि नवंबर 2023 में 226 मेट्रो स्टेशनों पर पार्सल लॉकर सेवा की शुरुआत की गयी थी और अब तक 75,000 से अधिक यात्री इस सेवा का लाभ उठा चुके हैं।

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि ‘डिजिटल लॉकर’ यात्रियों को अपने आवागमन के दौरान अस्थायी रूप से निजी सामान और कूरियर पैकेज रखने की अनुमति देते हैं और वर्तमान में इन 226 स्टेशनों पर लगभग 19,200 लॉकर हैं। यानी एक स्टेशन पर 83 से 90 लॉकर हैं।

उन्होंने बताया कि इन लॉकर को एक केंद्रीय डिजिटल ‘कंसोल’ के माध्यम से प्रबंधित किया जाता है।

दयाल ने बताया कि लॉकर तीन आकार के हैं, छोटे, मध्यम और बड़े तथा इन्हें क्रमशः 20 रुपये, 30 रुपये और 40 रुपये प्रति घंटे की दर से किराए पर लिया जा सकता है।

इस सेवा के लिए डीएमआरसी ने ‘ऑटोपे पेमेंट सॉल्यूशंस’ के साथ सहयोग किया है।

उन्होंने बताया, “यात्री ‘लॉकर’ में फिट होने वाली और सुरक्षा जांच से गुजरने वाली कोई भी चीज रख सकते हैं। इनमें बैग, टिफिन बॉक्स से लेकर पार्सल रख सकत हैं। कूरियर एजेंसियां डिलीवरी संभालती हैं, जिससे डाकघरों या कूरियर काउंटरों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ती।”

दयाल ने बताया कि यह सुविधा पूरी तरह से डिजिटल है, जिसमें किसी प्रकार के ताले या चाबी की जरूरत नहीं पड़ती है।

यात्री ‘मोमेंटम 2.0 ऐप’ के जरिए लॉकर बुक कर सकते हैं, जो सुरक्षित तरीके से पार्सल छोड़ने और पार्सल उठाने के लिए पिन कोड जेनरेट करता है।

उन्होंने बताया कि लॉकर एक से छह घंटे के लिए किराए पर लिए जा सकते हैं और बुक की गई अवधि से ज्यादा समय तक रहने पर जुर्माना लगाया जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)