नयी दिल्ली, 25 जनवरी दिल्ली में सोमवार को 7,400 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए गए। शहर में टीकारकण अभियान के तहत आज के लिए निर्धारित लक्ष्य के 91 प्रतिशत टीके लगाए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को टीकाकरण के लिए लक्षित संख्या 8,100 थी।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "25 जनवरी को 91.5 प्रतिशित कवरेज के साथ 7,408 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया। 14 लोगों में एईएफआई (टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव) के मामले सामने आए।"
16 जनवरी को शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी विशाल टीकाकरण अभियान के तहत, पहले दिन 8,117 के निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले कुल 4,319 (53 प्रतिशत) स्वास्थ्य कर्मचारियों को एक दिन में शहर के 81 केंद्रों पर टीके लगाए गए।
दूसरे निर्धारित दिन, 3,598 (निर्धारित लक्ष्य का 44 प्रतिशत) लोगों को टीके लगाए गए।
टीकाकरण अभियान के पहले दिन प्रतिकूल प्रभाव के एक गंभीर और 50 मामूली मामले सामने आए थे।
तीसरे निर्धारित दिन 4,936 (48 प्रतिशत) लोगों को टीके लगाए गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)