देश की खबरें | दिल्ली में डेंगू के 400 से ज्यादा मरीज मिले, कुल मामले 937 हुए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में पिछले महीने डेंगू के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। सितंबर के आखिरी हफ्ते में 400 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है।
नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर दिल्ली में पिछले महीने डेंगू के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। सितंबर के आखिरी हफ्ते में 400 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने 28 सितंबर तक डेंगू के 693 मामले मिले।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल 21 सितंबर तक मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी के 525 मामलों की पुष्टि हुई थी जबकि इसके अगले हफ्ते में 412 मामले दर्ज हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अबतक डेंगू के 937 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
इस साल अबतक डेंगू के कारण किसी भी शख्स की मौत रिपोर्ट नहीं हुई है।
साल 2015 में दिल्ली में डेंगू का भयंकर प्रकोप देखने को मिला था जब सिर्फ अक्टूबर में ही 10,600 से ज्यादा मामले मिले थे। यह 1996 के बाद दिल्ली में डेंगू का सबसे भयंकर प्रकोप था।
रिपोर्ट कहती है कि इस साल 28 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में मलेरिया के 125 और चिकुनगुनिया के 23 मामलों की पुष्टि हुई है।
एमसीडी ने कहा है कि वह डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए अभियान चला रही है।
दिल्ली में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी के बीच कई लोगों को वायरल संक्रमण है और उनमें कोविड और डेंगू दोनों के लक्षण दिख रहे हैं जिससे डॉक्टरों को सटीक बीमारी का पता लगाने में परेशानी हो रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)