ताजा खबरें | बंगाल में तीन लोकसभा सीट पर 11 बजे तक 31 प्रतिशत से अधिक मतदान

(तस्वीरों के साथ)

कोलकाता, 26 अप्रैल पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर 51.17 लाख मतदाताओं में से 31 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने शुक्रवार को पूर्वाह्ल 11 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग किया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

अधिकारी ने बताया कि 11 बजे तक दार्जिलिंग में सबसे अधिक 32.75 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि रायगंज और बालुरघाट में क्रमश: 32.51 प्रतिशत और 28.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि अभी तक आयोग को 290 शिकायतें मिली हैं जिनमें से ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी से संबंधित हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित कुल 47 उम्मीदवार इन तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)