देश की खबरें | बैतूल जिले में एक समारोह में खाने के बाद 150 से अधिक लोग हुए बीमार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के एक गांव में एक सगाई समारोह में कथित तौर पर विषाक्त भोजन करने के बाद 150 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बैतूल, छह मई मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के एक गांव में एक सगाई समारोह में कथित तौर पर विषाक्त भोजन करने के बाद 150 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने कहा कि यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर मुलताई थाना क्षेत्र के पिंडराई गांव में बृहस्पतिवार रात को हुई।
उन्होंने कहा कि सगाई करने वाली युवती सहित 150 से अधिक लोग बीमार पड़ गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि बीमार हुए ज्यादातर लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
मुलताई अस्पताल के डॉक्टर अमित नागवंशी के अनुसार सगाई समारोह में रात 11 बजे खाना खाने के बाद लगभग 160 लोग उल्टी और दस्त की शिकायत करते हुए विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे थे।
खाद्य विभाग ने परीक्षण के लिए समारोह में परोसे गए व्यंजनों के नमूने जमा किए हैं। अधिकारियों को संदेह है कि भोजन के दौरान परोसी गई मिठाई बीमार होने की वजह हो सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)