Bus Accident: केरल में बस पलटने से 13 से अधिक श्रद्धालु घायल
Road Accident (Photo Credit: ANI)

कोट्टयम (केरल), 18 अक्टूबर : केरल के कोट्टयम जिले में बुधवार सुबह हुई बस दुर्घटना (Bus Accident) में सबरीमाला मंदिर जा रहे 13 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस एरुमेली के पास कनामाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

कर्नाटक के कोलार निवासी ये तीर्थयात्री पथनमथिट्टा जिले में पर्वतीय क्षेत्र में स्थित मंदिर जा रहे थे.एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस में 43 लोग सवार थे जिसमें 40 श्रद्धालु थे. चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण बस पलट गई. यह भी पढ़ें : Sikkim Flood: सिक्किम में अचानक आयी बाढ़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई

अधिकारी ने बताया कि घायल श्रद्धालुओं में से चार को यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जबकि चार लोगों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहीं अन्य घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.