फ्रांस के विमानवाहक पोत पर तैनात 1,000 से अधिक नाविक कोरोना वायरस से संक्रमित

नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि ‘चार्ल्स डे गॉल’ पर सवार 1,760 नाविकों में से 1,046 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

यह जहाज भूमध्य सागर, उत्तर सागर और अटलांटिक महासागर से गुजरा है।

नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि ‘चार्ल्स डे गॉल’ पर सवार 1,760 नाविकों में से 1,046 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

फ्रांस के नौसेना प्रमुख एडमिरल क्रिस्टोफ प्राजुक ने पोत पर अधिक संख्या में नाविकों की मौजूदगी को इस इस वायरस के तेजी से फैलने का कारण बताया है।

उन्होंने शनिवार शाम यूरोप-1 रेडियो कहा कि वायरस से बचाव के उपायों का ठीक से पालन नहीं किया गया, जिस कारण "हम इस महामारी की शुरुआत में ही पता लगा कर उसे नियंत्रित नहीं कर पाये।’’

पिछले सप्ताह टूलॉन लौटने के बाद से पोत को संक्रमणमुक्त करने की एक लंबी प्रक्रिया चलायी जा रही है।

पोत पर सवार रहा एक व्यक्ति आईसीयू में है जबकि 20 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं। संक्रमित व्यक्तियों में दो अमेरिकी नाविक भी हैं जो पोत पर थे।

यह कैसे हुआ, इसका पता लगाने के लिए जांच चल रही है। संसद में फ्रांसीसी सैन्य अधिकारियों से पूछताछ भी की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\