देश की खबरें | पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून के लौटने में होगी देर :मौसम विभाग

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि पश्चिमी राजस्थान से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लौटने में देर होने की संभावना है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 13 सितंबर मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि पश्चिमी राजस्थान से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लौटने में देर होने की संभावना है।

विभाग ने कहा कि चक्रवातीय दशाएं बनने के कारण मॉनसून के लौटने में देर होने की संभावना है। मॉनसून के इसी सप्ताह लौटने की संभावना थी।

यह भी पढ़े | Corona pandemic: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कांग्रेस का तंज, कहा- COVID-19 के खिलाफ BJP की “सुनियोजित” लड़ाई रोज के 1 लाख केस तक पहुंच गई.

मौसम विभाग ने तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में सोमवार को ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा, ‘‘हवा का कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पूर्वा पवनें हर ओर से राजस्थान से हर तरफ बहेंगी। इसलिए पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून के 24 सितंबर तक नहीं लौटने की संभावना है। ’’

यह भी पढ़े | Fact Check: क्या भारतीय सेना और PLA के बीच फिर हुई हिंसक झड़प? PIB फैक्ट चेक से जानें वायरल खबर का सच.

विभाग ने कहा कि उत्तर आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा का कम दबाव का एक क्षेत्र बना हुआ है। इसके अगले दो-तीन दिनों में तेलंगाना होकर मध्य भारत की ओर पश्चिम-उत्तर दिशा में बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि इस कारण तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 13 सितंबर को, विदर्भ में 15 सितंबर को और मराठवाड़ा में 16 सितंबर को छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\