देश की खबरें | राजस्थान में मानसून ने जोर पकड़ा, राजधानी जयपुर समेत कई जगह तेज बारिश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण-पश्चिम मानसून के जोर पकड़ने से राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में शुक्रवार को तेज बारिश हुई। बारिश के परिणामस्वरूप तापमान में गिरावट होने से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली वहीं इससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ।

जयपुर, 20 जून दक्षिण-पश्चिम मानसून के जोर पकड़ने से राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में शुक्रवार को तेज बारिश हुई। बारिश के परिणामस्वरूप तापमान में गिरावट होने से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली वहीं इससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा।

इसके अनुसार शुक्रवार दिन में राज्य में कई जगह हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। शाम 5.30 बजे तक करौली में सबसे अधिक 78 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई। इसके अलावा वनस्थली में 63.1 मिमी, जयपुर में 23.6 मिमी, भीलवाड़ा में 21.8 मिमी और दौसा में 9.5 मिमी बारिश हुई।

राजधानी जयपुर में पूरे दिन बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही। इससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ। कई व्यस्त मार्गों पर जलजमाव भी देखने को मिला।

वहीं, लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। जयपुर में शुक्रवार दिन में अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो बृहस्पतिवार की तुलना में 6.3 डिग्री सेल्सियस कम है।

हालांकि, राज्य के कुछ सीमावर्ती जिलों में अब भी गर्मी का दौर जारी है और गंगानगर में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा यह जैसलमेर में 41.3 डिग्री, बीकानेर में 40.8 डिग्री, फलोदी में 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 21 जून को भी राज्य के कुछ भागों में बारिश का दौर जारी रहने तथा 22-23 जून को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी व अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है।

इस बीच, आगामी मानसून सत्र को देखते हुए सरकार ने बाढ़ और जलभराव से उत्पन्न होने वाली किसी भी आपदा से निपटने के लिए अपनी कमर कस ली है। राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) ने आज 57 विशेष 'रेस्क्यू' टीमों को आपदा राहत उपकरणों से लैस कर राज्य के 32 संभावित बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए रवाना कर दिया है।

बल के कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह कदम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है। वहीं, टोंक जिले के बीसलपुर बांध में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\