मोदी दो जनवरी को केरल में महिलाओं की एक ‘विशाल सभा’ को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो जनवरी को यहां एक ‘विशाल सभा’ को संबोधित करेंगे। पार्टी का दावा है कि इसमें विभिन्न क्षेत्रों की दो लाख महिलाएं शामिल होंगी।

त्रिशूर (केरल), 15 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो जनवरी को यहां एक ‘विशाल सभा’ को संबोधित करेंगे. पार्टी का दावा है कि इसमें विभिन्न क्षेत्रों की दो लाख महिलाएं शामिल होंगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने शुक्रवार को कहा कि इस कार्यक्रम का नाम ‘स्त्री शक्ति समागमम’ रखा गया है और इसका आयोजन प्रदेश इकाई ने संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने के लिए किया है.

सुरेंद्रन ने संवाददाताओं से कहा कि विधेयक के ऐतिहासिक रूप से पारित होने के बाद न केवल राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी यह अपनी तरह का पहला कार्यक्रम होगा. उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी शिक्षकों, आशा कार्यकर्ताओं, उद्यमियों, मनरेगा और सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न पृष्ठभूमि की महिलाएं यहां थेक्किनकाडु मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगी. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कार्यक्रम में भाग लेंगे.

इसका उद्देश्य प्रधानमंत्री को केरल की ओर शुभकामना देना है, जिनके नेतृत्व में महिला आरक्षण विधेयक पारित किया गया.’’ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि इसमें दो लाख महिलाएं शामिल होंगी और दक्षिणी राज्य में किसी अन्य राजनीतिक दल ने महिलाओं की इतनी व्यापक मौजूदगी वाले कार्यक्रम का आयोजन कभी नहीं किया है. एक सवाल के जवाब में सुरेंद्रन ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री केवल इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\