देश की खबरें | रोजगार देने में विफल रही है केंद्र की मोदी सरकार : डोटासरा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि वह रोजगार के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है। साथ ही डोटासरा ने केंद्र सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय व सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

जयपुर, 20 अगस्‍त कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि वह रोजगार के मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है। साथ ही डोटासरा ने केंद्र सरकार पर प्रवर्तन निदेशालय व सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

डोटासरा यहां कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

डोटासरा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा करके युवाओं से नोट लिए, लेकिन रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार ने नोटबंदी कर देश से भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नकली नोट समाप्त करने का दावा किया था, किन्तु ना तो भ्रष्टाचार समाप्त हुआ, ना नकली नोट समाप्त हुए बल्कि महीनों तक कतार में लगकर आम जनता को परेशानी उठानी पड़ी।’’

डोटासरा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई, आयकर वि‍भाग जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण उद्योगपतियों से प्रधानमंत्री केयर फण्ड में चंदे के रूप में धन लेना तथा उसका हिसाब नहीं देना है।

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पार्टी की विचारधारा को आम जनता तक लेकर जाएं तथा केंद्र सरकार की विफलताओं से जन-जन को अवगत कराएं, ताकि वर्ष 2024 में केंद्र से ‘फासीवादी भाजपा सरकार’ की विदाई सुनिश्चित हो।

पृथ्‍वी अर्पणा

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\