देश की खबरें | मिजोरम सरकार की सभी शरणार्थियों को एक ही स्थान पर लाने की योजना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मिजोरम सरकार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आश्रय ले रहे सभी शरणार्थियों को एक ही स्थान पर लाने और उनके वहां रहने की व्यवस्था करने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार लालमुआनपुइया पुंते ने यह जानकारी दी।

आइजोल, 22 नवंबर मिजोरम सरकार राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आश्रय ले रहे सभी शरणार्थियों को एक ही स्थान पर लाने और उनके वहां रहने की व्यवस्था करने की योजना बना रही है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार लालमुआनपुइया पुंते ने यह जानकारी दी।

लॉन्गतलाई जिले में शरण ले रहे दो हजार से अधिक बांग्लादेशी शरणार्थियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पुंते ने बृहस्पतिवार को जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की।

उन्होंने बैठक में कहा कि शरणार्थियों को अपनी इच्छानुसार कहीं भी जाने और बसने से रोकने के लिए उचित दिशा-निर्देश तैयार किए जाने चाहिए।

पुंते ने कहा कि सरकार शरणार्थियों को एक ही स्थान पर रखने के लिए कदम उठा रही है।

उन्होंने बताया कि इस कदम से सरकार को बेहतर तरीके से मानवीय सहायता प्रदान करने में भी मदद मिलेगी।

पुंते ने कहा कि बांग्लादेश के चटगांव पहाड़ी क्षेत्र से आए 2,014 शरणार्थियों को एक ही जगह पर रखने की योजना पर काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी ये शरणार्थी जिले के चार गावों में शरण लिये हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\